कैसा हो अगर यह धरती स्वर्ग हो जाये?

हम सभी धरती को स्वर्ग जैसा देखना चाहते हैं। और यह तभी संभव है जब हर मानव समाधान और समृद्धि पूर्वक जी पाये। जीवन विद्या प्रतिष्ठान अखण्ड समाज, सार्वभौम विश्व व्यवस्था हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय, सुरक्षा, उत्पादन, वितरण, विनिमय एवं मानवीय चेतना जागरण को समर्पित एक संस्था है।

earth

उद्देश्य

जीवन विद्या प्रतिष्ठान का उद्देश्य अखण्ड समाज, सार्वभौम व्यवस्था को प्रमाणित करने हेतू मानवीय व्यवस्था के विभिन्न आयामों शिक्षा-संस्कार, स्वास्थ्य-संयम, न्याय-सुरक्षा, उत्पादन-कार्य, विनिमय-कोष को स्थापित करना है।

photo-1544928147-79a2dbc1f389

शिक्षा

woman-sitting-cross-legged-during-meditation-2

स्वास्थ्य

photo-1600034513225-f1df31c23d9d

उत्पादन

photo-1550096141-7263640aa48c

सामाजिक सद्भाव

स्वास्थ्य

जीवन विद्या प्रतिष्ठान, ग्राम गोविंदपुर, बिजनौर में नियमित 10 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता है, जो कि हर माह की पहली, ग्यारह्, इक्कीस तारीख को आरंभ होते हैं। इन शिविरों में स्वस्थ एवं निरोगी बने रहने का शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाता है| यहाँ पर प्राकृतिक-चिकित्सा, योग, आयुर्वैदिक पंचकर्म, फिजियोथैरपी, होमियोपैथी, एक्यूप्रेशर एवं एलोपैथी के विधिवत व संतुलित प्रयोग से सभी प्रकार के रोगों का उपचार किया जाता है। गत वर्षों में कई रोग जैसे बी पी, शुगर, थायराइड, गठिया (आर्थराइटिस), मोटापा, अल्सर, कैंसर, मानसिक तनाव, अवसाद, बैचेनी आदि का उपचार करने में सफलता मिली है।

शिक्षा

जीवन विद्या शिविर आयोजन जिसके माध्यम से जीवन विद्या का परिचय एवं अध्ययन करने के लिए व्यवस्था प्रदान की जाती है। जीवन विद्या परिचय शिविर सामान्यत: 7 दिवसीय रिहाईशी होते हैं। इन शिविरों में मानव, संबंध, समाज, व्यवस्था, प्रकृति, अस्तित्व, जीवन, मूल्य, चरित्र, नीति आदि को समझने हेतु संवाद पूर्वक प्रस्तुतियाँ होती हैं। साथ ही जीवन विद्या की 1-2 दिन की नियमित सामाजिक एवं पारिवारिक गोष्ठीयाँ भी आयोजित होती रहती है

जीवन विद्या प्रतिष्ठान, गोविंदपुर-खारी, बिजनौर में 30 वर्षों से अधिक समय से स्वामी सच्चिदानंद स्मारक उच्तर माध्यमिक विद्यालय कार्यरत है। इस विद्यालय में 10वीं कक्षा तक की शिक्षा बहुत ही नुनतम शुल्क में प्रदान की जाती है| विद्यालय में हर वर्ष निकटवर्ती 16-17 गावों से लगभग 700 छात्र-छात्राएँ शिक्षा प्राप्त करते हैं।

photo-1491438590914-bc09fcaaf77a

सामाजिक-सदभाव

प्रतिष्ठान परिवार गोविंदपुर-खारी के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में परिवारों एवं समाज के बीच आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहता है| साथ ही आपसी मतभेद, विरोध एवं विवाद आदि को अपनी मर्यादा में सामाजिक ढंग से दूर करने का प्रयासरत रहता है|

यह प्रतिष्ठान सामाजिक पर्व, त्यौहार एवं पारिवारिक उत्सवो को सामूहिक रूप में सार्थकता के अर्थ में मानाने एवं आपसी सदभाव को पुष्ट करने का वातावरण प्रदान करता है|

photo-1556761175-5973dc0f32e7 (1)

उत्पादन

जीवन विद्या प्रतिष्ठान में वर्तमान में उत्पादन के संदर्भ में कृषि, गन्ना क्रेशर, गौशाला एवं औषधि व खाद्य पदार्थ बनाने का कुटीर उद्योग कार्यरत हैं। यहाँ लाभ मानसिकता के स्थान पर श्रम मूल्य के आधार पर विनिमय किया जाता है| 

photo-1556761175-5973dc0f32e7 (1)