हमारे बारे में

अखण्ड समाज सार्वभौम व्यवस्था हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, उत्पादन एवं मानवीय चेतना जागरण को समर्पित संस्था

मानव जाति पीढ़ी दर पीढ़ी स्वस्थ, शिक्षित, श्रमशील, सेवा भावी, व्यवहार में सामाजिक, व्यवसाय में स्वावलंबी, व्यक्तित्व व प्रतिभा में संतुलित बनी रहे इस उद्देश्य से जीवन विद्या न्यास द्वारा संचालित जीवन विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना 1993 में जीवन विद्या के प्रणेता अमरकंटक निवासी श्रद्धेय ए॰ नागराज जी (1920-2016), के मार्ग दर्शन में हुई।

परिचय

समाजिकता में, से, के लिए समर्पित जागरुक साथियों का समूह, जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग, जाति, घर्म, विचारधारा, भाषा एवं क्षेत्रों से आए मित्रों का योगदान है। न्यायिक, सामाजिक एवं सत्य निष्ठ समाज व व्यवस्था को साकार करने हेतु मानव समूह।

उद्देश्य

अखण्ड समाज सार्वभौम व्यवस्था को प्रमाणित करने हेतू शिक्षा-संस्कार, स्वास्थ्य-संयम, उत्पादन-कार्य, विनिमय कोष एवं न्याय-सुरक्षा स्वरूप में मानवीय व्यवस्था के विभिन्न आयाम स्थापित करना।

कार्यक्षेत्र

अखण्ड समाज सार्वभौम व्यवस्था को प्रमाणित करने हेतू शिक्षा-संस्कार, स्वास्थ्य-संयम, उत्पादन-कार्य, विनिमय कोष एवं न्याय-सुरक्षा स्वरूप में मानवीय व्यवस्था के विभिन्न आयाम स्थापित करना।

photo-1600034513225-f1df31c23d9d
photo-1550096141-7263640aa48c (1)....

वर्तमान कार्यक्षेत्र

जीवन विद्या प्रतिष्ठान में शिक्षा, स्वास्थ्य, उत्पादन एवं समाजिक चेतना जागरण के अर्थ में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण

लोक शिक्षा – जीवन विद्या कार्यक्रम

जीवन विद्या शिविर आयोजन जिसके माध्यम से जीवन विद्या का परिचय एवं अध्ययन करने के लिए व्यवस्था प्रदान की जाती है। जीवन विद्या परिचय शिविर सामान्यत: 7 दिवसीय रिहाईशी होते हैं। इन शिविरों में मानव, संबंध, समाज, व्यवस्था, प्रकृति, अस्तित्व, जीवन, मूल्य, चरित्र, नीति आदि को समझने हेतु संवाद पूर्वक प्रस्तुतियाँ होती हैं।

औपचारिक शिक्षा – विद्यालय

जीवन विद्या प्रतिष्ठान, ग्राम गोविंदपुर, बिजनौर में 30 वर्षों से अधिक समय से स्वामी सच्चिदानंद स्मारक विद्यालय कार्यरत है। यह विद्यालय 10 वीं तक की शिक्षा स्थानीय क्षेत्र के करीब 10 गावों से आने वाले छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है। इस विद्यालय में हर वर्ष लगभग 800 छात्र-छात्राएँ शिक्षा प्राप्त करते हैं।

स्वास्थ्य केन्द्र

जीवन विद्या प्रतिष्ठान, ग्राम गोविंदपुर, बिजनौर में नियमित 10 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता है, जो कि हर माह की पहली, ग्यारह्, इक्कीस तारीख को आरंभ होते हैं। इन शिविरों में प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वैदिक पंचकर्म, फिसियोथैरपी व होमियोपैथी के विधिवत व संतुलित प्रयोग से सभी प्रकार के रोगों का उपचार किया जाता है। गत वर्षों में कई असाध्य रोग जैसे कैंसर, थ़ाइरॉइड्‌ रोग, डाइअˈबीटीज़्, बी॰पी॰, गठिया, आदि का उपचार करने में सफलता मिली है।

उत्पादन

जीवन विद्या प्रतिष्ठान में वर्तमान में उत्पादन के संदर्भ में कृषि, गन्ना क्रेशर, गौशाला एवं औषधि व खाद्य पदार्थ बनाने का कुटीर उद्योग कार्यरत हैं।

सामाजिक चेतना जागरण

देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अनेकों साथी जो कि समाज में, राजनीति में, व्यवस्था में मौलिक परिवर्तन को पाना चाहते हैं और इसके लिए प्रयासरत हैं उनके साथ एक संवाद एवं सहयोग के लिए हमारा प्रयास रहा है, जिसके लिए गोष्ठी, सम्मेलन आदी का आयोजन समय-समय पर हम करते आएँ हैं और करते रहेंगे।